Last Updated: Thursday, December 6, 2012, 23:52

मुंबई : कुछ समय से बीमार चल रहे मशहूर सितार वादक पंडित रवि शंकर ने बॉलीवुड अभिनेता अतिमाभ बच्चन से बात करने के लिए उन्हें फोन किया ।
वर्षों से शंकर के परिवार से करीब से जुड़े अमिताभ ने कहा कि 92 वर्षीय सितार वादक एक ऑपरेशन के लिए कैलिफोर्निया में हैं ।
अमिताभ ने अपने ब्लॉग पर लिखा है कि असाधारण रूप से, पहली बार, मुझे महान सितार वादक पंडित रवि शंकर के घर से फोन आया । उनकी पत्नी सुकन्या जी मुझसे बात करना चाहती थीं ताकि वे मेरी बात रवि शंकर जी से करा सकें। उन्होंने मुझसे बात करने की इच्छा जाहिर की थी । सुकन्या जी ने मुझे बताया कि वे पिछले कुछ समय से बीमार हैं और बृहस्पतिवार को उनका ऑपरेशन होना है । वे लोग अमेरिका के कैलिफोर्निया में हैं ।
उन्होंने लिखा है कि यह बहुत ही असाधारण वाकया था । हम सभी पंडित रवि शंकर को जानते हैं, कौन नहीं जानता ? मैं यह स्वीकार करता हूं कि हालांकि हम कई बार मिले हैं, मेरे पिता के साथ उनके संबंधों, उनके बड़े भाई नर्तक उदय शंकर के साथ हमारे संबंधों, उनके बेटे और बहू के साथ मेरे व्यक्तिगत संबंधों और उदय जी की अभिनेत्री बेटी के साथ संबंधों के बावजूद यह पहली बार है जब मुझे ऐसा कुछ कहा गया है । (एजेंसी)
First Published: Thursday, December 6, 2012, 20:38