Last Updated: Wednesday, October 24, 2012, 12:11

ज़ी न्यूज ब्यूरो
मुंबई : बॉलीवुड के नामचीन अभिनेता आमिर खान इन दिनों अपनी मां के साथ हज की यात्रा पर गए हुए हैं। इस दौरान उनके साथ एक अनोखी घटना हुई। उनकी मुलाकात पाकिस्तान के आक्रामक बल्लेबाज और ऑलराउंडर शाहिद आफरीदी के साथ उनकी अचानक मुलाकात हो गई। इस मुलाकात की पहले से कोई योजना नहीं थी।
हिंदी सिनेमा के इस सुपरस्टार की आफरीदी के साथ मुलाकात एक धार्मिक कार्यक्रम के दौरान बड़ी संख्या में मौजूद लोगों के बीच हुई। इन दोनों शख्सियतों ने इस्लामिक विद्वान मौलाना तारिक जमिल के साथ वार्ता भी की। इस मौके पर मौलाना मक्का के महत्व के बारे में बोल रहे थे।
इस मुलाकात के बाद आमिर हज के लिए रवाना हो गए और आफरीदी सउदी अरब के लिए निकल पड़े।
First Published: Wednesday, October 24, 2012, 12:11