जब पूर्व प्रेमिका को फूल के बदले शैंपेन भेजा...

जब पूर्व प्रेमिका को फूल के बदले शैंपेन भेजा...

न्यूयॉर्क : रैप स्टार क्रिस ब्राउन ने अपनी पूर्व प्रेमिका और आर एंड बी स्टार रिहाना को इस सप्ताहांत शैंपेन की दो बोतलें भेजी।

न्यूयॉर्क पोस्ट के मुताबिक, हुआ यह कि 2009 में अलग हो गई इस पूर्व जोड़ी ने खुद को एक ही क्लब में पाया और दोनों को एक दूसरे की मौजूदगी का एहसास था। दोनों अलग-अलग टेबल पर बैठे थे।

एक प्रत्यक्षदर्शी ने बताया, दोनों पर्याप्त दूरी पर बैठे थे ताकि बातचीत नहीं कर सके लेकिन एक दूसरे पर नजर रख सकें। क्रिस ने रिहाना को शैंपेन की दो बोतलें भेजीं । (एजेंसी)

First Published: Tuesday, June 12, 2012, 12:33

comments powered by Disqus