जब पूर्व ब्‍वायफ्रेंड को कारदाशियां ने दी बधाई

जब पूर्व ब्‍वायफ्रेंड को कारदाशियां ने दी बधाई

जब पूर्व ब्‍वायफ्रेंड को कारदाशियां ने दी बधाईलास एंजेलिस : सोशलाइट किम कारदाशियां ने अपने पूर्व पुरुष मित्र रिगी बुश को पिता बनने पर बधाई दी है। वेबसाइट `रडारऑनलाइन डॉट कॉम` के मुताबिक, बुश और उनकी मंगेतर लिलिट अवाग्यान के एक बेटी के माता-पिता बनने पर आठ महीने की गर्भवती किम कारदाशियां ने बधाई भरा संदेश भेजा जिसकी उम्मीद बुश को नहीं थी। वह कार्डेशियन के बधाई संदेश के बारे में जानकर बेहद खुश हुए।

28 वर्षीय बुश, किम कारदाशियां से अब किसी भी तरह के सम्पर्क में नहीं है लेकिन उनका कहना है कि वह उनकी बेहतरी चाहते हैं। (एजेंसी)

First Published: Wednesday, May 22, 2013, 19:05

comments powered by Disqus