Last Updated: Tuesday, June 5, 2012, 15:22

लंदनस : किम करदाशियां को इस बात का मलाल है कि वह कभी कभी बिना मेकअप उतारे ही सो जाती हैं। कॉन्टेक्टम्यूजिक की खबर के अनुसार, रियलिटी स्टार किम करदाशियां का मानना है कि वह हमेशा ही अपनी काया का खास ख्याल रखती हैं पर वह कभी कभी बिना मेकअप को उतारे सो जाती हैं।
उन्होंने कहा, मैं दो दिन पहले मेकअप समेत से गयी। जब मैं सुबह उठी तो मैंने सोचा कि ऐसा मैंने क्यों किया। जब भी मैं ऐसा करती हूं तो मुझे खुद पर ही गुस्सा आता है। किम करदाशियां ने बताया कि वह हमेशा अपनी त्वचा को स्क्रब करती हैं और सनस्क्रीन लगाती हैं। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, June 5, 2012, 15:22