Last Updated: Tuesday, August 14, 2012, 15:01

ज़ी न्यूज ब्यूरो
मुंबई: बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान की एनजीओ है जिसका नाम है बीइंग ह्यूमन है जिसके जरिए वह जन-कल्याणकारी कार्य करते हैं। सलमान इस एनजीओ को प्रमोट करने के लिए हमेशा बीइंग ह्यूमन की टी-शर्ट भी पहना करते हैं। ज्यादातर मौके पर सलमान इसी ब्रांड की टी-शर्ट पहने नजर आते हैं।
लेकिन जब सलमान की फिल्म एक था टाइगर कल यानी 15 अगस्त को रिलीज हो रही है तो अब इन्होंने बीइंग ह्यूमन की बजाय टी शर्ट पर बीइंग टायगर लिखा हुआ पहना। दिल्ली में रविवार को सलमान खान एक था टाइगर के प्रमोशन के लिए आए तो उनकी सफेद टी शर्ट पर ‘बीइंग टायगर’ लिखा हुआ था। जाहिर सी बात है कि सलमान ऐसा करके अपनी फिल्म एक था टायगर को प्रमोद करना चाहते हैं। जब वह दिल्ली आए तो इस दौरान उनके साथ कैटरीना कैफ नहीं थी।
सलमान खान से इस बारे में पूछे जाने पर वह खिलखिला कर हंस पड़े। लेकिन समारोह में मौजूद लोगों को भी यह बदलाव खूब भाया और लोगों ने चुटकी भी ली। कुछ दिन पहले सलमान खान ने दुबई में अपने एनजीओ ‘बीइंग ह्यूमन’ का प्रमोशन किया।
First Published: Tuesday, August 14, 2012, 15:01