...जब बेपर्दा हुआ गर्भवती करदाशियां का हुस्न

...जब बेपर्दा हुआ गर्भवती करदाशियां का हुस्न

...जब बेपर्दा हुआ गर्भवती करदाशियां का हुस्न लॉस एंजिलिस : अमेरिका की एक कलादीर्घा में रियलिटी टीवी स्टार किम करदाशियां की एक प्रतिमा प्रदर्शित की जा रही है जिसमें किम का हुस्न पूरी तरह बेपर्दा है। किम को इस प्रतिमा में गर्भवती दिखाया गया है।

एस शोबिज की एक रिपोर्ट के अनुसार यह एक आदमकद प्रतिमा है जिसमें उसके उभरे हुए पेट से साफ झलक रहा है कि वह मां बनने जा रही है। प्रतिमा को ‘ला फर्टिलिटी’ का नाम दिया गया है।

डैनियल एडवर्डस ने यह प्रतिमा बनाई है। उनका कहना है कि वह ‘कीपिंग विद करदाशियान्स’ स्टार के हुस्न से प्रभावित है और गर्भाधान के दौरान किम के बढ़े वजन पर मीडिया की प्रतिक्रिया के चलते उन्होंने यह प्रतिमा बनाने का फैसला किया।

इससे पहले भी एडवर्डस 2006 में भालू की खाल पर बच्चे को जन्म देती ब्रिटनी स्पीयर्स और 2009 में अपने जुड़वां बच्चों को दूध पिलाती एंजेलिना जोली की असामान्य प्रकार की प्रतिमाएं बना चुके हैं। (एजेंसी)

First Published: Friday, June 7, 2013, 13:55

comments powered by Disqus