...जब बेबी अराध्‍या के लिए `कवच` बन गईं ऐश्‍वर्या

...जब बेबी अराध्‍या के लिए `कवच` बन गईं ऐश्‍वर्या

...जब बेबी अराध्‍या के लिए `कवच` बन गईं ऐश्‍वर्याज़ी न्‍यूज ब्‍यूरो

मुंबई : ऐश्‍वर्या राय बच्‍चन अपनी लाडली बेटी अराध्‍या के लिए गुरुवार को `कवच` बनती हुईं नजर आईं। एक कार्यक्रम के मौके पर ऐश्‍वर्या अपनी बेटी को लेकर काफी रक्षात्‍मक दिखीं। इस दौरान अभिनेत्री ने अपनी 11 माह की बेटी को फोटोग्राफरों से बचाने के लिए काफी प्रयास किए। एक तरह से कहें कि वह अराध्‍या के लिए `कवच` बन गईं थीं।

ऐश्‍वर्या ने पत्रकारों से बातचीत में कहा, `मैं समझती हूं कि आपका (पत्रकारों) फोटो खींचना और बाइट लेना कार्य का हिस्‍सा है, लेकिन वह (अराध्‍या) अभी इस दुनिया में आई ही है। मैं नहीं चाहती कि मेरा बच्‍चा अभी इन चीजों का ज्‍यादा हिस्‍सा बने। आप भी बच्‍चे के प्रति रक्षात्‍मक होना चाहते हैं। रक्षात्‍मक होना तो प्राकृतिक लक्षण हैं।

ऐश्‍वर्या ने यह भी कहा कि अराध्‍या को लेकर तकरीबन 24 घंटे कार्य में संलग्‍न रहती हूं और उसके लिए डबल ड्यूटी कर रही हूं। मुझे अपनी बेटी के साथ समय बिताना अच्‍छा लग रहा है। आपको बता दें कि अराध्‍या का जन्‍म 16 नवंबर, 2011 को हुआ।

First Published: Friday, October 12, 2012, 12:48

comments powered by Disqus