...जब मर्द बनी लेडी गागा - Zee News हिंदी

...जब मर्द बनी लेडी गागा



लंदन : पॉप सटार लेडी गागा अब मर्द बन गई है। ऐसा इसलिए ताकि वह मर्दों की प्यार को लेकर सोच समझ सकें।
दरअसल गागा ने लगातार दो हफ्तों तक पुरुषों के परिधान पहले ताकि वह उनकी सोच समझ पाएं। डेली सटसर के मुताबिक पुरुषों के परिधान में उनकी तस्वीर एक मैग्‍जीन के जापान संस्करण में भी आवरघ्ण पृष्ठ पर प्रकाशित की गई है।

 

गागा ने कहा कि मुझमें मनोवैज्ञानिक परिवर्तन आए। मैं पूरी तरह पुरुषों के मस्तिष्क को समझना चाहती थी। मेरे पुरुषों के साथ संबंध अच्छे नहीं रहे हैं।

(एजेंसी)

First Published: Tuesday, March 20, 2012, 16:26

comments powered by Disqus