...जब रानी को मिली बेली डांस की चुनौती

...जब रानी को मिली बेली डांस की चुनौती

...जब रानी को मिली बेली डांस की चुनौतीमुम्बई: अभिनेत्री रानी मुखर्जी को हास्य कलाकार भारती सिंह ने बेली डांस की चुनौती दी थी, जिसे उन्होंने स्वीकार कर लिया था। अभिनेत्री ने अपनी आने वाली फिल्म `अईया` के एक गीत में यही डांस किया है। अपने बड़े पेट पर नाज करने वाली भारती ने छोटे पर्दे के रियलिटी शो `झलक दिखला जा 5` के दौरान अभिनेत्री कैटरीना कैफ को भी बेली डांस की चुनौती दी थी। इस बार उन्होंने `कॉमेडी सर्कस के अजूबे` की शूटिंग के दौरान कुछ ऐसी ही चुनौती रानी मुखर्जी को दे डाली।

एक सूत्र ने बताया कि भारती ने रानी को बेली डांस प्रतियोगिता की चुनौती दी और जिसे अभिनेत्री ने खुशी-खुशी स्वीकार कर लिया। दोनों ने रानी की फिल्म के गीत `अगा बाई` पर ठुमके लगाए।

इस महीने की 12 तारीख को प्रदर्शित हो रही इस फिल्म में रानी ने लावणी नृत्य भी किया है। (एजेंसी)

First Published: Thursday, October 4, 2012, 08:23

comments powered by Disqus