Last Updated: Sunday, April 14, 2013, 17:02

मुंबई: फैशन उद्योग पर फिल्म बनाकर चर्चित हुए फिल्मकार मधुर भंडारकर हाल ही में संपन्न इंडिया इंटरनेशनल ज्वैलरी वीक (आईआईजेडब्लू) में खुद रैंप पर उतरे। उन्होंने इस अनुभव को बेहतरीन बताया।
`फैशन` से चर्चित मधुर भंडारकर ने रविवार को ट्वीट किया, आईआईजेडब्लू में शनिवार को पी सी ज्वैलर्स के लिए रैंप पर उतरा। रैंप के दूसरे सिरे पर होने पर एक अच्छा अनुभव मिला।
44 वर्षीय भंडारकर `पेज 3`, `कॉर्पोरेट` और `हीरोइन` के लिए भी जाने जाते हैं। (एजेंसी)
First Published: Sunday, April 14, 2013, 17:02