जब शाहरूख ने कैटरीना को चूम लिया - Zee News हिंदी

जब शाहरूख ने कैटरीना को चूम लिया


ज़ी न्‍यूज ब्‍यूरो

 

मुंबई : हम सभी इस तथ्‍य से वाकिफ हैं कि बॉलीवुड के प्रसिद्ध अभिनेता शाहरुख खान को अवॉर्ड समारोह और अन्‍य कार्यक्रमों में भाग लेना काफी भाता है। इस तहर के कार्यक्रमों में वे कुछ ही समय के अंदर सभी के आकर्षण का केंद्र बन जाते हैं। उनकी आभा और आकर्षण अतुलनीय हैं और वह शो को उस समय भी चुरा ले जाते हैं, जब उनके आसपास हसीन और ग्‍लैमरस महिलाओं की भरमार होती है।

 

शाहरुख और गौरी के बीच वैवाहिक जीवन संकट में पड़ने संबंधी खबरें सुर्खियों में है। इस बीच, बादशाह खान ने एक कदम और आगे बढ़कर कैटरीना कैफ का चुंबन लेकर इन खबरों को और बढ़ावा दिया है। हाल में 18वें वार्षिक स्क्रीन पुरस्कार समारोह में एक प्रस्‍तुति के दौरान शाहरूख खान ने कैटरीना कैफ के बाएं गाल को चूम लिया। हालांकि कैटरीना कैफ एक गुलाबी शिफॉन साड़ी में उस समय काफी आकर्षक लग रही थीं।

 

बाद में शाहरुख खान ने ट्वीटर पर अपने उत्‍साह को कुछ इस तरह बयां किया और लिखा, ‘विद्या, माधुरी, कैटरीना, साजिद के साथ खूब मजा किया...’ उम्‍मीद है कि दर्शकों ने भी इससे खूब आनंद लिया होगा। स्क्रीन अवॉर्ड के बाद अब नजरें ज़ी समारोह पर, बहुत प्‍यार।‘बहरहाल, दर्शक निश्चित रूप से इसे पसंद करेंगे मिस्‍टर खान। लेकिन इस बात को लेकर आश्चर्य है आपके कट्टर प्रतिद्वंद्वी सलमान खान अब इस मामले में क्‍या कहते हैं।

First Published: Monday, January 16, 2012, 15:55

comments powered by Disqus