जब संजय दत्त से मिले उनके अजीज दोस्त सलमान...When Salman Khan met friend Sanjay Dutt

जब संजय दत्त से मिले उनके अजीज दोस्त सलमान...

जब संजय दत्त से मिले उनके अजीज दोस्त सलमान...ज़ी न्यूज ब्यूरो

मुंबई: सुप्रीम कोर्ट से 1993 सीरियल बम ब्लास्ट मामले में पांच साल की सजा दिए जाने के बाद अभिनेता संजय दत्त मुश्किल में हैं। सभी जानते हैं कि सलमान और संजय दत्त की आपस में गहरी दोस्ती हैं। सलमान जब इलाज कराकर अमेरिका से देश लौटे तब वह सीधे संजय दत्त से मिलने उनके घर पाली हिल गए। जाहिर सी बात है कि सलमान संजय को ढांढस बंधाना चाहते होंगे जिस पीड़ा से उनके दोस्त संजय इस वक्त गुजर रहे हैं।

रियलिटी शो बिग बॉस के सीजन पांच में सलमान अपने मित्र संजय दत्त के साथ होस्ट किया करते थे। इसी कार्यक्रम में उन्होंने संजय को अपना बड़ा भाई कहा था और कार्यक्रम में अक्सर वह उन्हें बाबा कहकर संबोधित करते थे।

सलमान और संजय ने बिग बॉस सीजन पांच के अलावा फिल्म साजन, चल मेरे भाई साथ-साथ किया था। एक और फिल्म में दोनों काम कर रहे हैं- दस, जो रिलीज होनी है।

First Published: Tuesday, March 26, 2013, 13:53

comments powered by Disqus