Last Updated: Friday, December 28, 2012, 14:35

ज़ी न्यूज ब्यूरो
नई दिल्ली : बालीवुड में कदम रखने के बाद पोर्न स्टार से अभिनेत्री बनी सनी लियोन चाहती हैं कि बालीवुड में उन्हें गंभीरता से लिया जाए। सनी लियोन के शब्दों में उनकी चाहत है कि बालीवुड में उन्हें गंभीरता से लिया जाए। पूजा भट की कामोत्तेजक फिल्म ‘जिस्म 2’ में अपनी अदाओं के जलवे बिखेर चुकी 31 वर्षीय लियोन ने कहा कि वह सीखने और मेहनत करने के लिए तैयार है, बशर्ते उसे सही प्रकार की भूमिकाएं मिलें। सनी ने विद्या बालन की तारीफ करते हुए कहा कि उनका अभिनय रियल है।
31 वर्षीय सनी ने कहा कि अब सीखने और कड़ी मेहनत करने को तैयार हैं, जब तक कि उन्हें उचित भूमिका या रोल नहीं मिल जाती। हालांकि इस पॉर्न स्टार ने माना कि वह कोई मंझी हुई कलाकार नहीं हैं। अभी सिर्फ एक फिल्म में काम किया है, पर मैं सीखने के लिए तत्पर हूं। लोग मुझे गंभीरता से लें, यही मैं चाहती हूं।
सनी ने कहा कि उन्होंने बॉलीवुड की दूसरी फिल्म साइन कर ली है। एकता कपूर की रागिनी एसएमएस 2 के लिए वह जनवरी से शूटिंग शुरू कर देंगी। गौर हो कि इंडो-कनाडियन स्टार सनी नई साल के मौके पर डांस प्रस्तुति देने के लिए दिल्ली आई हुई हैं। उन्होंने एक सवाल पर कहा कि फिल्मों में डांस आइटम करने से मुझे कोई परहेज नहीं है। बॉलीवुड में आइटम नंबर का काफी महत्व है।
उनसे जब पूछा गया कि बॉलीवुड में वह किसकी सबसे ज्यादा तारीफ करती हैं तो सनी ने कहा, विद्या बालन काफी सराहने योग्य हैं। उनका अभिनय वास्तविकता के करीब है। विद्या ने साबित कर दिया कि बॉलीवुड में अस्तित्व बनाए रखने के लिए ग्लैमरस डॉल होने की कोई आवश्यकता नहीं है।
First Published: Friday, December 28, 2012, 14:35