Last Updated: Thursday, December 6, 2012, 23:03

ज़ी न्यूज ब्यूरो
नई दिल्ली : बॉलीवुड की अभिनेत्रियों को अपने अंतर्वस्त्रों का प्रदर्शन करने में संभवत: कोई हिचक नहीं होती है। रिवीलिंग (अंग प्रदर्शन) ड्रेस पहनकर उनकी मंशा शायद ज्यादा लोगों का ध्यान अपनी ओर खींचने की होती होगी। भले ही इसकी आलोचना हो या न हो, पर इसकी परवाह इन अभिनेत्रियों को नहीं होती है।
बहरहाल, अब जिस अभिनेत्री ने अपने अंतर्वस्त्रों का प्रदर्शन सार्वजनिक जगह पर किया, वह कोई और नहीं बल्कि कैटरीना कैफ है। मुंबई एयरपोर्ट पर दिल्ली आने वाली फ्लाइट पकड़ने के लिए कैटरीना जब पहुंची तो वहां कुछ फोटोग्राफरों ने कैटरीना को उनके काफी रिवीलिंग ड्रेस में अपने कैमरे में कैद कर लिया। कैटरीना ब्लैक शर्ट और चुस्त ब्लैक पैंट में काफी आकर्षक लग रही थी, लेकिन इस पहनावे में एक चीज था जिसे कोई नजरअंदाज नहीं कर सकता था। कैटरीना ने काफी चमकीला अधोवस्त्र पहन रखा था, जो बरबस ही सभी की निगाहों में आ गया1
संभवत: अंगों को प्रदर्शित करने वाले ड्रेस का ध्यान जैसे ही कैटरीना को हुआ, उन्होंने फोटोग्राफरों से बचने की कोशिश में अपने चेहरे को तुरंत आईपैड से ढंक लिया।
First Published: Thursday, December 6, 2012, 14:25