जब सलमान खान बने धर्मेंद के सलाहकार!

जब सलमान खान बने धर्मेंद के सलाहकार!

जब सलमान खान बने धर्मेंद के सलाहकार!  ज़ी न्‍यूज ब्‍यूरो

मुंबई : यह बात विदित है कि बॉलीवुड के नामचीन अभिनेता धर्मेंद गरम मिजाज इंसान हैं और इसीलिए उनका निक नेम `धरम गरम` भी पड़ा है। उनके गरम मिजाज की बानगी एक बार फिर उस समय देखने को मिली जब उनसे इस साल जून माह में बेटी ईशा की शादी समारोह में बेटों सनी देयोल और बॉबी देयोल की गैर मौजूदगी के बारे में सवाल किया गया।

बेटी की शादी पर बधाई देने के बदले रिपोर्टरों की ओर से इस तरह के निजी सवाल पूछे जाने पर धर्मेंद्र नाराज को गुस्‍सा आया और वह नाराज हो उठे। इसी दौरान सलमान खान एक अलग अंदाज में सामने आए। सलमान ने बीच में हस्‍तक्षेप करते हुए धर्मेंद्र से कहा कि इस तरह के सवाल को अनदेखा कर दीजिए। सलमान ने इस वेटरन अभिनेता को राहत पहुंचाते हुए उनसे अनुरोध किया इस तरह के निजी सवाल पर वह ज्‍यादा ध्‍यान नहीं दें।

ऐसा माना जाता है कि हेमा मालिनी से शादी के बाद धर्मेंद्र की अपनी पहली पत्‍नी प्रकाश कौर के साथ अनबन होने लगी और बाद में मतभेद गहराने लगे। उनके बेटे सनी देयोल और बॉबी देयोल को भी शायद ही ईशा देयोल के बारे में कभी बात करते हुए सुना गया है। गौर हो कि ईशा की शादी के दौरान चचेरे भाई अभय देयोल ने ही भाई की भूमिका निभाई।

First Published: Tuesday, August 28, 2012, 14:54

comments powered by Disqus