...जब सलमान खान ने दी रिपोर्टर को भद्दी गालियां!-When the reporter glaring abuses by Salman Khan!

...जब सलमान ने दी रिपोर्टर को भद्दी गालियां!

...जब सलमान ने दी रिपोर्टर को भद्दी गालियां!ज़ी मीडिया ब्यूरो

मुंबई: बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान और कैटरीना के बीच आपसी रिश्ते हमेशा सुर्खियों में रहे हैं। स्पेन के आईबिजा बीच पर रणबीर और कैटरीना की जो मौज-मस्ती भरी जो तस्वीरें सामने आई थी उससे इस बात के कयास लगाए जा रहे थे कि इस मसले पर सलमान खान के जेहन में क्या चल रहा होगा और वह क्या सोच रहे होंगे।

उनके फैंस में अगर यह बात जिज्ञासा का सबब है तो फिल्मी पत्रकार भी जानना चाहते हैं कि सलमान रणबीर और कैटरीना के इस स्पैनिश रोमांस के बारे में क्या सोच रहे हैं और क्या प्रतिक्रिया देंगे।

इन दिनों हैदराबाद में अपनी फिल्म मेंटल की शूटिंग कर रहे सलमान से इस बारे में एक रिपोर्टर ने हिम्मत जुटाकर इस बारे में सवाल पूछ ही लिया। फिर क्या था सलमान बिफर गए। वह बुरी तरह रिपोर्टर पर भड़क गए। उनका पारा हाई हो गया और रिपोर्टर को उन्होंने भद्दी गालियां दे डाली। यानी मतलब साफ है कि सलमान इस मसले पर `मेंटल` नहीं होना चाहते बल्कि शांत रहना चाहते हैं।




First Published: Thursday, August 1, 2013, 15:19

comments powered by Disqus