Last Updated: Sunday, December 23, 2012, 18:53

लंदन : गायिका से फैशन डिजाइनर बनी विक्टोरिया बेखम ने कहा कि जब वह ‘स्पाइस गर्ल्स’ बैंड में थी तब उन्हें कभी किसी ने डेट पर चलने के लिए नहीं पूछा।
38 वर्षीय विक्टोरिया ने एक नयी डॉक्यूमेंट्री के लिए बातचीत के दौरान कहा, ‘‘वह ऐसा समय था जब लड़कियां हमारी तरह बनना चाहता थीं, पुरूष चाहते थे कि उनकी प्रेमिकाएं हमारी तरह हों लेकिन अपनी बात करूं तो मुझे किसी ने डेट पर चलने के लिए नहीं पूछा।’’ 1994 में ‘स्पाइस गर्ल्स’ बना था और विक्टोरिया और डेविड ने 1997 में डेट करना शुरू कर दिया। 1999 में दोनों ने शादी कर लीं थी। (एजेंसी)
First Published: Sunday, December 23, 2012, 18:53