जयपुर में सनी लियोन की सनसनी - Zee News हिंदी

जयपुर में सनी लियोन की सनसनी



ज़ी न्यूज ब्यूरो

मुंबई: पिंक सिटी जयपुर में साल भर के इस मौसम में तापमान तेजी से बढ़ता है लेकिन इस शहर की गर्मी को और बढ़ने से नहीं रोका जा सकता है क्योंकि पॉर्न स्टार सनी लियोन बॉलीबुड में इंट्री करने के बाद अपनी पहली फिल्म जिस्म-2 की शूटिंग के लिए इन दिनों जयपुर में मौजूद हैं।

 

फिल्म से जुड़े हर कोई काफी उत्सुक हैं और जिस्म-2 के बारे में पल-पल की खबरें ट्विट करते रहते हैं।

 

इस चर्चित फिल्म के लीड एक्टर रणदीप हूडा अपने उत्तेजना को व्यक्त करते हुए ट्विट किया, जयपुर में जिस्म-2 का एक दिन, जहां हम जा रहे हैं।

 







फिल्म निर्माता पूजा भट्ट ने ट्विट किया, लेंडेट इन जयपुर। सूखी गर्म चादर ने मेरा गर्मजोशी के साथ स्वागत किया।

 

यहां तक की प्रमुख अभिनेत्री सनी लियोन ने भी ट्विटर पर अपने प्रशंसकों के साथ अपनी खुशियों के बांटने से खुद को नहीं रोक पाईं। सनी ने लिखा, मुझे विश्वास नहीं होता कि हम लोग जिस्म-2 के लिए सब कुछ कर रहे हैं। इसलिए आप उत्तेजित हैं पर पता नहीं। अब समय आ चुका है जिस्म-2 के लिए सब कुछ कैमरे में कैद कर लिया जाय।

 

हम सचमुच आश्चर्य में सनी लियोन के फैंस को जयपुर सिटी में इस चिलचिलाती धूप में कैसे मैनेज किया जाएगा और सनी के आने के बाद यह गर्मी दोगुनी हो गई है।

First Published: Wednesday, April 4, 2012, 22:01

comments powered by Disqus