Last Updated: Saturday, March 23, 2013, 00:12
ज़ी न्यूज ब्यूरोनई दिल्ली : मुंबई में 1993 के श्रंखलाबद्ध बम विस्फोटों के मामले में सर्वोच्च न्यायालय द्वारा पांच साल की सजा पाए फिल्म अभिनेता संजय दत्त के लिए शुक्रवार को कई सांसदों ने क्षमा की मांग की। संजय दत्त को सर्वोच्च न्यायालय ने गुरुवार को सजा सुनाई थी।
दलगत भावना से हटकर सांसदों ने कहा कि अभिनेता इस मामले में बहुत कुछ झेल चुके हैं और अब उन्हें क्षमा मिलनी चाहिए। राज्यसभा सांसद व अभिनेत्री जया बच्चन संजय दत्त की सजा से काफी निराश हैं और उन्होंने कहा कि मैं संजय की सजा को माफी की अपील के लिए खुद महाराष्ट्र के राज्यपाल से मिलूंगी।
उन्होंने कहा कि संजय दत्त 20 साल से सजा भुगत रहे हैं और उन्हें इस बात का पछतावा भी है। जया बच्चन ने संजय की सजा पर काफी दुख जताया और कहा मैं पूरी कोशिश करूंगी कि संजय दत्त की सजा सुप्रीम कोर्ट माफ कर दे।
गौरतलब है कि गुरुवार को सुप्रीम कोर्ट ने वर्ष 1993 के मुंबई बम विस्फोटों के मामले पर फैसला सुनाते हुए फिल्म अभिनेता संजय दत्त को पांच साल कैद की सजा सुनाई थी। संजय दत्त को भी अदालत ने आत्मसमर्पण करने का आदेश देते हुए चार सप्ताह का समय दिया है।
संजय दत्त शस्त्र अधिनियम के तहत अवैध रूप से हथियार रखने के दोषी पाए गए थे। शीर्ष अदालत ने हालांकि टेरेरिस्ट एंड डिसरप्टिव एक्टिविटीज एक्ट (टाडा) के तहत दत्त को सुनाई गई छह साल कैद की सजा को घटाकर पांच साल कर दिया है। संजय दत्त 18 महीने की सजा पहले काट चुके हैं।
First Published: Friday, March 22, 2013, 16:08