Last Updated: Sunday, July 22, 2012, 13:40
मुम्बई : अमिताभ के घर `जलसा` में एक अज्ञात शख्स के घूस आने से पूरा परिवार कुछ देर के लिए चिंतित हो गया। बंगले में घुसे व्यक्ति को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया गया है।
इस घटना के बारे में अमिताभ ने शनिवार को अपने ब्लॉग `एसआरबच्चनडॉटटम्बलरडॉटकॉम` पर लिखा, कल घर में एक अज्ञात शख्स के घुस आने से कुछ पल चिंता में गुजरे। उसे पकड़ लिया गया और अब पुलिस उससे पूछताछ कर रही है। वह एक पेशेवर लग रहा था, वह `जलसा` के सबसे सम्वेदनशील हिस्से में दाखिल हो गया था।
उन्होंने लिखा, अब पुलिस पहले से अधिक सचेत है और सुरक्षा भी कड़ी कर दी गई। अंत में, कुछ भी सुरक्षित नहीं है, एक आदमी कितना ध्यान दे सकता है।
जुहू में अमिताभ के दो घर `जलसा` और `प्रतिक्षा` हैं और दोनों के बीच एक किलोमीटर की दूरी है। हालांकि अमिताभ, पत्नी जया, बेटा अभिषेक और बहु एश्वर्या के साथ `जलसा` में रहते हैं और `प्रतिक्षा` में उनका छोटा भाई अजिताभ रहता हैं। (एजेंसी)
First Published: Sunday, July 22, 2012, 13:40