जवां दिखने के लिए बोटॉक्स ले रहीं करदाशियां

जवां दिखने के लिए बोटॉक्स ले रहीं करदाशियां

जवां दिखने के लिए बोटॉक्स ले रहीं करदाशियांलॉस एंजिलिस : खबर है कि गर्भवती रिएलिटी टीवी स्टार किम करदाशियां खुद को जवान बनाए रखने के लिए इन दिनों बोटॉक्स का इंजेक्शन ले रही हैं।

रडार ऑनलाइन की खबर के मुताबिक, यह 32 वर्षीय अभिनेत्री गर्भवती हैं और इस वर्ष जुलाई महीने में मां बनने वाली हैं।

एक सू़त्र ने कहा, ‘वह सात महीने की गर्भवती होने के बावजूद यह इंजेक्शन ले रही हैं। अपनी सुंदरता को लेकर वह अब पहले से कहीं ज्यादा चितिंत हैं। सुंदर दिखने के लिए वह कुछ भी कर सकती हैं।’ (एजेंसी)

First Published: Friday, May 31, 2013, 13:09

comments powered by Disqus