Last Updated: Friday, October 7, 2011, 05:10
लॉस एंजिलिस: जस्टिन बीबर के नए एलबम में पॉप स्टार मारिया कैरी विशेष मेहमान के तौर पर नजर आनेवाली हैं.
एमटीवी ऑनलाइन के मुताबिक बीबर ने ट्विटर पर बताया है कि ये जोड़ी उनके क्रिसमस एलबम ऑल आइ वांट फॉर क्रिसमस’ में साथ दिखाई देगी.
बीबर ने लिखा कि मैं आपको बताना चाहता हूं कि मेरे क्रिसमस एलबम में मेरे साथ विशेष मेहमान कौन होगा. इसके बाद बीबर ने अपनी ट्वीट में मारिया के एक वीडियो का लिंक जोड़ा है.
First Published: Friday, October 7, 2011, 10:40