जस्टिन बीबर जारी करेंगे खास अल्बम

जस्टिन बीबर जारी करेंगे खास अल्बम

लंदन : पॉप गायक जस्टिन बीबर अगले साल एक ऐसा संगीत अल्बम जारी करने जा रहे हैं जिसके गाने की रिकार्डिग में किसी उपकरण और संगीत का इस्तेमाल नहीं किया जाएगा। इसमें उनके कुछ सफल गाने भी शामिल रहेंगे।

18 वर्षीय बीबर अपने प्रशंसकों को यह गाना सुनाने का इंतजार नहीं कर पा रहे। उनके इस अल्बम में `ब्वायफ्रेंड`, `एज लांग एज यू लव मी` जैसे गाने शामिल किए जाएंगे।

वेबसाइट `कांटेक्टम्यूजिक डॉट कॉम` के मुताबिक बीबर का कहना है कि उनके प्रशंसकों को यह पसंद है क्योंकि उन्होंने यू्ट्यूब पर ऐसे गाने की शुरुआत की थी जिसमें गिटार के अलावा किसी अन्य उपकरण का इस्तेमाल नहीं किया था।

यह अल्बम जनवरी से बाजार में उपलब्ध होगा लेकिन इस पर पूरी जानकारी अभी नहीं दी गई है। (एजेंसी)

First Published: Sunday, December 16, 2012, 15:44

comments powered by Disqus