Last Updated: Monday, June 25, 2012, 10:20

लॉस एंजिलिस : हाल ही में अपनी नई एलबम ‘बिलीव’ जारी करने वाले मशहूर पॉप गायक जस्टिन बीबर ने ‘बैकपैक’ नामक ट्रैक के लिए रैपर लिल वायने के साथ जोड़ी बनाई है।
एस शोबिज ने 18 वर्षीय बीबर के हवाले से बताया कि यह गाना एलबम में तो नहीं लिया गया है लेकिन इसके दोबारा आने वाले संस्करण में शामिल किया जाएगा।
बीबर ने कहा, मैंने लिल के साथ ‘बैकपैक’ नाम का एक गाना तैयार किया है। आप लोगों को इसे सुनना चाहिए। यह मजेदार है।
उन्होंने कहा, मुझे एक महिला रैपर चाहिए थी और लिल इसके लिए सबसे बढ़िया हैं। उनकी खूबसूरती और संगीत की समझ दोनों इस गाने के लिए बिल्कुल उपयुक्त हैं। (एजेंसी)
First Published: Monday, June 25, 2012, 10:20