ज़ी न्यूज की मीमांसा मलिक को HIFA अवॉर्ड

ज़ी न्यूज की मीमांसा मलिक को HIFA अवॉर्ड

ज़ी न्यूज की मीमांसा मलिक को HIFA अवॉर्डनई दिल्ली: ज़ी न्यूज की एंकर और प्रोड्यूसर मीमांसा मलिक को हाल ही में कर्मभूमि सम्मान से सम्मानित किया गया है। इस तरह ज़ी न्यूज परिवार एक और जश्न मनाने अवसर मिला। छठा एचआईएफए कर्मभूमि सम्मान अवॉर्ड आठ जूलाई 2012 को आयोजित किया गया।

मीमांसा को टेलिविजन पत्रकारिता में बेहतरीन योगदान के लिए इस पुरस्कार से नवाज गया।

यह छठा एचआईएफए कर्मभूमि अवॉर्ड हरियाणा के मूल निवासी के लिए सर्वोच्च नागरिकों के लिए है। पूरे प्रदेश से 18 प्रसिद्ध व्यक्तियों को नामित किया गया था। इन नामांकित व्यक्तियों में से दिग्गज फिल्म अभिनेता ओम पुरी, प्रसिद्ध टीवी प्रस्तुतकर्ता और अभिनेत्री दुर्गा जसराज, और मीमांशा मलिक को अवॉर्ड के लिए चुना गया।

समारोह करनाल में नेशनल डेयरी रिसर्च संस्थान ऑडिटोरियम में आयोजित किया गया। इस समारोह में हरियाणा विधानसभा के अध्यक्ष कुलदीप शर्मा और प्रसिद्ध गायक दलेर मेंहदी मुख्य अतिथि थे।

इस अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किए गए।

मीमांसा मलिक वर्ष 1999 से ज़ी न्यूज में एंकर और प्रोड्यूसर के रुप में योगदान दे रहीं हैं। उन्होंने अपने करियर में अनेक ख्याति अर्जित की हैं। उन्होंने ज़ी न्यूज के साथ काम करते हुए प्रतिष्ठित डॉ. एस राधाकृष्णन पुरस्कार, राजधानी रत्न पुरस्कार, माधव ज्योति अलंकरण, एकता मिशन उत्कृष्टता पुरस्कार, हरियाणा गौरव पुरस्कार समेत कई अन्य पुरस्कार हासिल कीं।

ज़ी न्यूज परिवार उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना करता है!

First Published: Tuesday, July 10, 2012, 21:27

comments powered by Disqus