Last Updated: Tuesday, October 18, 2011, 04:02
नई दिल्ली : विश्वभर में अक्टूबर माह को 'स्तन कैंसर जागरूकता माह' घोषित किए जाने से बॉलीवुड अभिनेत्री सोनम कपूर ने भी इसमें रुचि दिखाई है। उन्होंने सभी महिलाओं से 21 अक्टूबर को स्तन कैंसर के प्रति जागरुकता लाने के लिहाज से दफ्तरों में गुलाबी परिधान पहनने का अनुरोध किया है।
'ओगान कैंसर फाउंडेशन' की ब्रांड अंबेसेडर बनीं 26 वर्षीय अभिनेत्री इस तरह का अभियान चला रहीं हैं जिसमें सहभागी कंपनियों के कर्मचारी शुक्रवार को दफ्तरों में गुलाबी परिधान पहनकर आएंगी। सोनम ने कहा कि सभी स्तन कैंसर के बारे में जानना चाहते हैं। मेरी एक रिश्तेदार की मौत इसके चलते हो गई थी। कैंसर से लड़ने के लिए इसकी समय पर पहचान ही एक रास्ता है और इसकी जांच तथा स्वस्थ जीवनशैली के बारे में जागरुकता की जरूरत है। मैं इस विशेष पहल में ओसीएफ की टीम का सहयोग करते हुए खुश हूं। मुझे उम्मीद है कि मैं अपने तरीके से अंतर ला सकती हूं।
संस्था की निदेशक अर्चना पिल्लै ने कहा कि 'वियर पिंक टू वर्क डे' कार्यक्रम के साथ हमें नए समूह तक अपना संदेश पहुंचाने और पुरुषों में भी जागएकता लाने की उम्मीद है। हम जानते हैं कि महिलाएं अक्सर खुद की जरूरतों को अंत में रखती हैं।
(एजेंसी)
First Published: Tuesday, October 18, 2011, 10:05