Last Updated: Friday, December 23, 2011, 03:44
नई दिल्ली : शुक्रवार 23 दिसंबर को साल 2011 की सबसे बड़ी फिल्मों में से एक ‘डॉन-2’ रिलीज होगी। हालांकि शाहरुख खान की होम प्रोडक्सन वाली ‘रॉ.वन’ कुछ खास नहीं कर पाई था, ऐसे में फरहान अख्तर से ज्यादा खुद शाहरुख को इससे काफी उम्मीदें हैं। फिल्म के प्रोमो को देखकर भी ऐसा ही लगता है।
यह शाहरुख खान की साल की दूसरी फिल्म रिलीज हो रही है। पिछली फिल्म के हिट रहने के बाद लोग भी उत्सुक है। महानायक अमिताभ बच्चन की हिट फिल्म ' डॉन ' के रीमेक को दर्शकों ने बहुत पसंद किया था और इसी के साथ ही शाहरुख खान व फरहान अख्तर की टीम ने इसका सीक्वल प्लान कर लिया था। इन दोनों ही स्टार्स के लिए यह बहुत महत्वाकांक्षी प्रॉजेक्ट रहा है।
खास बात यह है कि ' डॉन 2' की शूटिंग जर्मनी में हुई है। इससे पहले हॉलिवुड सुपर स्टार टॉम क्रूज और ब्रैड पिट के बाद शाहरुख ही ऐसे तीसरे स्टार हैं , जिनकी फिल्म वहां शूट हुई है। हालांकि विदेशी लोकेशन पर शूटिंग और महंगी स्टार कास्ट की वजह से ही फिल्म का बजट काफी बढ़ गया।
फिल्म में शाहरुख के अलावा बोमन ईरानी वर्धन के किरदार में है, जिसके आगे डॉन दोस्ती का हाथ बढ़ाता है। वहीं प्रियंका चोपड़ा पुलिस ऑफिसर ' रोमा ' के किरदार में हैं , जिसने डॉन को पकड़ने के लिए इंटरपोल जॉइन कर लिया है। अर्जुन रामपाल और ईशा कोप्पिकर के साथ ही फिल्म में दो नए किरदार कुणाल कपूर और लारा दत्ता के भी हैं। पांच साल के लंबे अंतराल के बाद फरहान कोई फिल्म डायरेक्ट कर रहे हैं। इस फिल्म को 3 डी फॉर्मेट में भी बनाया गया है और यह तमिल व तेलुगु में भी रिलीज होगी। फिल्म का सबसे मजबूत पक्ष इसका ऐक्शन बताया जा रहा है। खुद शाहरुख ने इसमें खतरनाक स्टंट सीन किए हैं, जिसमें उनका बर्लिन की 450 फीट ऊंची बिल्डिंग से जंप करना भी शामिल है।
फिल्म का संगीत और शाहरुख का नया लुक भी चर्चा में हैं। निर्माता फरहान अख्तर ने बताया है कि फिल्म 41 देशों में एक साथ रिलीज होगी।
(एजेंसी)
First Published: Friday, December 23, 2011, 09:15