जिया के खत में झलका `जबरदस्ती अबॉर्शन का गम`-Jia reflected `forced Abortion` in her letter

जिया के खत में `जबरदस्ती अबॉर्शन का गम`

जिया के खत में `जबरदस्ती अबॉर्शन का गम`मुम्बई: पिछले सोमवार को कथित रूप से फांसी लगा लेने वाली अभिनेत्री जिया खान अपने ब्वॉयफ्रेंड सूरज पंचोली के दूसरी महिला के साथ रिश्ते से बेहद आहत थी। उसकी मौत के तीन दिन बाद मिले नोट से इसका खुलासा हुआ है। हालांकि उसकी मां ने सोमवार को दावा किया कि उनकी बेटी को अपने प्रेमी और उसके बाप से बहुत जिल्लत झेलनी पड़ी। नोट के अनुसार 25 वर्षीय अभिनेत्री को जब गर्भपात कराना पड़ा तब उसे बड़ा दुख हुआ। उसके पेट में सूरज का बच्चा था। इस पत्र से जिया के अपने ब्वॉयफ्रेंड से मजबूत संबंध की झलक मिलती है। सूरज कलाकार दंपत्ति आदित्य पंचोली और जरीना वहाब का बेटा है।

सूरज और आदित्य पंचोली से इस घटना के सिललिसे में पहले ही पूछताछ हो चुकी है। पुलिस विभाग के एकसूत्र ने बताया कि जिया के ब्वॉयफ्रेंड को गिरफ्तार करने के लिए पर्याप्त सबूत हैं। उसने पांच पृष्ठ का नोट सूरज के लिए लिखा था जो पुलिस को सौंपी गयी है।

इस नोट में उसने लिखा है, ‘जब मैं पहली बार तुमसे मिली, मैं उत्साही, महत्वाकांक्षी और नम्र थी। मैं तुम पर दीवानी हो गयी, यह एक ऐसा प्यार था जिसके बारे में मैंने सोचा था कि मेरे मन की खूबसूरती बाहर आएगी। मैं नहीं जानती कि तकदीर ने हमें क्यों साथ लाया। पिछले दिनों मैंने जो दर्द, बलात्कार और उत्पीड़न झेली हैं मुझे नहीं लगता कि मेरे साथ होना चाहिए।’

जिया ने (सुसाइड नोट समझे जाने वाले ) इस नोट में लिखा है कि मैं नहीं जानती मैं तुमसे यह सब कैसे कहूं लेकिन मैं कह सकती हूं क्योंकि मेरे पास खोने के लिए कुछ नहीं है। मैं पहले ही सबकुछ गंवा चुकी हूं। जब तुम इसे पढ़ रहे होगे तो शायद मैं (यह दुनिया) छोड़ चुकी होउंगी या छोड़ने वाली होउंगी। मैं अंदर से टूट गयी हूं।

उसने लिखा है, ‘तुम्हें यह सब नहीं पता चलता। एक समय तुमने मुझपर ऐसा जादू किया था कि मैं तुम्हारे प्यार में खुद को भूल गयी थी। लेकिन फिर भी तुमने हर रोज मेरा उत्पीड़न किया। इन दिनों जब मैं उठती हूं तो मैं प्रकाश नहीं देखती और न ही उठने की इच्छा होती है। ’ पत्र में कहा गया है, ‘इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि मैंने तुम्हें कितने उपहार दिए या फिर मैं तुम्हारे लिए कितना अच्छा सोचती थी। मुझे डर था कि कहीं मैं गर्भवती न हो जाउं लेकिन मैंने पूरी तरह समर्पित कर दिया। लेकिन तुमने हर रोज मुझे जो दर्द दिया, उसने मुझे बर्बाद कर दिया।’ अभिनेत्री को जब अपना गर्भ गिराना पड़ा, तब उसे बड़ा दुख हुआ। (एजेंसी)

First Published: Monday, June 10, 2013, 21:05

comments powered by Disqus