जिया खान की खुदकुशी से सदमे में अमिताभ बच्‍चन

जिया खान की खुदकुशी से सदमे में अमिताभ बच्‍चन

जिया खान की खुदकुशी से सदमे में अमिताभ बच्‍चनज़ी मीडिया ब्‍यूरो

मुंबई : हिंदी फिल्मों के महानायक अमिताभ बच्चन ने कथित तौर पर आत्महत्या करने वाली अभिनेत्री जिया खान के बारे में कहा कि मैं इस खबर से दुखी और सदमे में हूं। मैं सभी से अनुरोध करता हूं कि वे अवसाद में ऐसा कदम न उठाएं। दुनिया में कई लोग दुखी, चिंतित और जीवन से निराश हैं क्योंकि उनके सपने साकार नहीं हो पाए। मैं उनसे जीवन में हार न मानने का निवेदन करता हूं।

अमिताभ के साथ ही जिया ने बॉलीवुड में अपनी पारी शुरू की थी इसलिए अमिताभ जिया को कुछ हद तक जान-समझ पाए थे। जिया की खुदकुशी की खबर सुनकर अमिताभ सन्न रह गए। जिया की मौत की खबर जब आम हुई तो बिग बी तक भी पहुंची। रामगोपाल वर्मा की फिल्म नि:शब्द में जिया के हीरो रहे अमिताभ इस खबर की उम्मीद तो कतई नहीं कर रहे थे। इस खबर से अमिताभ को जबरदस्त धक्का लगा। अमिताभ ने ट्वीट कर अपनी भावनाओं का इजहार किया। अमिताभ ने लिखा ट्विटर पर लिखा क्या! जिया खान? क्या हो गया है? क्या ये सच है? यकीन नहीं होता! अमिताभ ने जिया के साथ काम किया था इसलिए अमिताभ का हैरान होना लाजिमी है।

गौर हो कि जिया खान की मौत की खबर से बॉलीवुड सन्न है। महज 25 साल की उम्र में किसी प्रतिभाशाली अभिनेत्री का इस तरह अचानक खुदकुशी कर लेना, जिसने भी सुना सन्न रह गया। बॉलीवुड की रंगीन और चमकीली दुनिया का स्याह सच एक बार फिर सरेआम हो चुका है। गौर हो कि जिया ने अमिताभ के साथ ‘नि:शब्द’ फिल्म से अपने फिल्मी कैरियर की शुरुआत की थी।

First Published: Thursday, June 6, 2013, 09:38

comments powered by Disqus