जिया खान की मौत का रहस्य बरकरार

जिया खान की मौत का रहस्य बरकरार

जिया खान की मौत का रहस्य बरकरार ज़ी मीडिया ब्यूरो
मुंबई: बॉलीवुड अभिनेत्री जिया खान की मौत के कई राज हो सकते हैं। उनकी मौत के कारणों का एक के बाद एक खुलासे हो रहे हैं। एक तरफ इश्क में नाकाम रहने की बात कही जा रही है, दूसरी ओर बॉलीवुड में करियर के आगे नहीं बढ़ने पर खुदकुशी करने की बात सामने आई है। जिया ने सुसाइड नोट भी नहीं छोड़ा है। जिससे जिया की मौत अभी रहस्य बनी हुई है। जिया खान को आज सुपूर्द ए खाक किया जाएगा। सूत्रों के जिया को जुहू कब्रिस्तान में दफन कर दिया जाएगा।

गौरतलब है कि जिया खान ने सोमवार देर रात अपने जुहू स्थित आवास पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मौत का कारण क्या था इसका अभी पता नहीं चल पाया हैं। खबरों के अनुसार जिया का पिछले एक साल से सूरज पंचोली से अफेयर चल रहा था। जिया को जब यह पता चला कि सूरज की जिंदगी में कोई दूसरी लड़की आ गई है,तो उसका दिल टूट गया। वह चाहती थी कि सूरज वापस उसके जिंदगी में लौट आए। पुलिस ने मंगलवार को आदित्य पंचोली और सूरज से करीब साढ़े तीन घंटे पूछताछ की।

सूत्रों का कहना है कि जिया सूरज को लेकर जिया गंभीर थी। खुदकुशी करने से पहले जिया ने सूरज से बात की थी। अंतिम फोन कॉल 10.53 बजे किया गया। उन्होंने सोमवार रात एक दूसरे को फोन पर मैसेज भेजे थे। आखिरी एसएमएस में जिया ने लिखा था -यू आर गैटिंग कोल्ड। वहीं यह भी कहा जा रहा है कि जिया अपने बॉलीवुड करियर को लेकर भी नाखुश थी। उसे पिछले कुछ समय से कोई काम नहीं मिल रहा था।

First Published: Wednesday, June 5, 2013, 13:19

comments powered by Disqus