Last Updated: Wednesday, June 5, 2013, 20:24
ज़ी मीडिया ब्यूरोबीकानेर: भले ही जिया खान ने तीन ही फिल्मों में काम किया हो पर बॉलीवुड की इस अभिनेत्री को चहाने वालों की कमी नहीं है। उनकी मौत से उनके हजारों फैंस तो दुखी हैं ही, पर एक फैंस ने तो ऐसा कर डाला जो नहीं करना चाहिए था। राजस्थान में गंगानगर के जवाहरनगर थाना क्षेत्र में बॉलीवुड अभिनेत्री जिया खान की आत्महत्या से दुखी एक बालक के फांसी लगाकर अपनी जान दे दी।
पुलिस के अनुसार क्षेत्र के गुरूनानक बस्ती में रेहडी लगाने वाले होडल सिंह का 12 वर्षीय पुत्र बाबू सुबह टेलीविजन पर जिया खान की मौत की खबर सुन रहा था और साथ ही वह डीवीडी प्लेयर पर जिया खान अभिनीत फिल्म को बार बार देख रहा था।
पुलिस ने बताया कि दोपहर दो बजे से पहले बाबू एकांत पाकर गले में रस्सी का फंदा डालकर झूल गया। दो बजे उसकी मां शीलादेवी ने जब उसे देखा तो वह फंदे से लटका हुआ था।
First Published: Wednesday, June 5, 2013, 14:29