जिया खान ने साइन की तीन नई फिल्में

जिया खान ने साइन की तीन नई फिल्में

जिया खान ने साइन की तीन नई फिल्मेंकोलकाता : फिल्म ‘निशब्द’ की अभिनेत्री जिया खान ने हाल ही में एक बड़े प्रोडक्शन हाउस के साथ तीन फिल्में साइन की हैं। पिछली बार जिया वर्ष 2010 में आई फिल्म ‘हाउसफुल’ में दिखी थीं। जिया मशहूर डिजाइनर जया मिश्रा के दिल्ली में होने वाले आगामी ब्राइडल एशिया शो के सिलसिले में शहर में आई थीं।

जिया ने कहा, मैं इन तीन फिल्मों के जरिए दोबारा बॉलीवुड में नजर आउंगी लेकिन अभी मैं इस बारे में ज्यादा कुछ नहीं बता सकती। इससे पहले जिया पिछले महीने हैदराबाद में एक फैशन शो के रैंप पर भी मिश्रा के लिए चल चुकी हैं। उन्होंने कहा कि पारंपरिक परिधान पहनना उन्हें बहुत पसंद है।

जिया को चुनने के बारे में मिश्रा ने कहा, मैंने जिया को नई पीढ़ी के प्रतिनिधि के तौर पर चुना है। वह संतुलन, कोमलता और जोश को दिखाती संवेदनाओं के साथ पूर्व और पश्चिम को एक साथ जोड़ सकती हैं। ब्राइडल एशिया 21 से 23 अक्टूबर तक दिल्ली में आयोजित होना है। इसमें मिश्रा द्वारा डिजाईन किए गए ड्रेसेज प्रदर्शित किए जाएंगे। (एजेंसी)

First Published: Sunday, October 7, 2012, 14:02

comments powered by Disqus