जिया सुसाइड मामला: ब्वॉयफ्रेंड सूरज पंचोली गिरफ्तार-Jia suicide case: Suraj Pancholi arrested

जिया सुसाइड मामला: ब्वॉयफ्रेंड सूरज पंचोली गिरफ्तार

जिया सुसाइड मामला: ब्वॉयफ्रेंड सूरज पंचोली गिरफ्तारमुम्बई : बॉलीवुड अभिनेत्री जिया खान के आत्महत्या करने के एक सप्ताह बाद उसके ब्वॉयफ्रेंड सूरज पंचोली को उसे आत्महत्या के लिए मजबूर करने के आरोप में सोमवार को गिरफ्तार कर लिया गया।

अतिरिक्त पुलिस आयुक्त विश्वास नांगरे पाटिल ने कहा कि जिया खान आत्महत्या कांड के सिलसिले में सूरज पर भारतीय दंड संहिता की धारा 306 के तहत मामला दर्ज किया गया है और उसे गिरफ्तार कर लिया गया है। सूरज को मंगलवार को अदालत में पेश किया जाएगा। उसे 25 वर्षीय अभिनेत्री के छह पृष्ठ के नोट के आधार पर गिरफ्तार किया गया है जो उसने पिछले सोमवार को अपनी जान देने से पहले लिखा था।

अभिनेत्री ने इस नोट में लिखा है कि वह सूरज के दूसरी महिला से रिश्ते से बहुत आहत थी। जिया की मां राबिया खान ने सोमवार को दावा किया कि उनकी बेटी को अपनी प्रेमी और उसके पिता के हाथों जलालत उठानी पड़ी। सूरज कलाकार दंपति आदित्य पंचोली और जरीना वहाब का बेटा है। (एजेंसी)

First Published: Monday, June 10, 2013, 19:07

comments powered by Disqus