Last Updated: Tuesday, February 12, 2013, 22:20

गाजियाबाद : ‘जिला गाजियाबाद’ फिल्म के प्रदर्शन पर रोक लगाने को लेकर विभिन्न सामाजिक संगठनों का विरोध बढता जा रहा है। मंगलवार को कई सामाजिक संस्थाओं ने एकजुट होकर फिल्म पर रोक लगाने के लिए जिला मुख्यालय पर धरना प्रदर्शन किया तथा मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन दिया। उधर फिल्म के प्रदर्शन को लेकर अदालत में भी याचिका दायर की गई है, जिस पर 15 फरवरी को फैसला आने की संभावना है।
‘जिला गाजियाबाद’ फिल्म पर रोक लगाने के लिए रस्म सामाजिक व रचनात्मक सहयोग मंच संस्था के साथ कई सामाजिक संस्थाओं के कार्यकर्ताओं ने मंगलवार को जिला मुख्यालय पर प्रदर्शन किया।
संस्था के अध्यक्ष संदीप त्यागी ने कहा कि फिल्म में अपशब्द व अभद्र चित्रों को दिखाया गया है और इससे जिले की छवि पर असर पड़ेगा। उन्होंने कहा कि इसके प्रदर्शन पर तत्काल रोक लगाई जाए। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, February 12, 2013, 22:20