जिस रोल की मुझे भूख है, वो अभी तक नहीं मिला: वीना मलिक

जिस रोल की मुझे भूख है, वो अभी तक नहीं मिला: वीना मलिक

जिस रोल की मुझे भूख है, वो अभी तक नहीं मिला: वीना मलिकमुम्बई : पाकिस्तानी अभिनेत्री वीना मलिक के पास फिल्में हैं लेकिन उनका कहना है कि उन्हें अभी तक वह भूमिका नहीं मिली है जो वह शिद्दत से तलाश रही हैं। वीना ने कहा, `मेरी तीन फिल्में रिलीज के लिए तैयार है, राजीव रुइया की `जिंदगी 50-50` और `मुम्बई 125 कि.मी. 3डी`। मैं इन्हें लेकर काफी उत्साहित हूं लेकिन जो किरदार मैं करना चाहती हूं, जिन किरदारों की मुझे भूख है, वो अभी तक मुझे नहीं मिले हैं।

उन्होंने कहा कि जिंदगी अभी शुरू ही हुई है और उन्हें चुनौतीपूर्ण किरदार मिलने की आशा है। वीना को आखिरी बार 2012 में `दाल में कुछ काला है` में देखा गया था। वीना मलिक बॉलीवुड के अलावा उर्दू, तमिल, कन्नड और पंजाबी भाषा में भी फिल्में कर रही हैं। (एजेंसी)

First Published: Thursday, February 28, 2013, 16:36

comments powered by Disqus