जिस्म-2 का अनसेंसर्ड सेक्सी प्रोमो जारी करेंगी पूजा

जिस्म-2 का अनसेंसर्ड सेक्सी प्रोमो जारी करेंगी पूजा

जिस्म-2 का अनसेंसर्ड सेक्सी प्रोमो जारी करेंगी पूजा ज़ी न्यूज ब्यूरो

मुंबई: फिल्म जिस्‍म-2 से पॉर्न स्‍टार सनी लियोनी को बॉलीवुड में एंट्री दिलाने जा रहीं निर्देशक पूजा भट्ट ने सेंसर बोर्ड को चुनौती देने का मन बना लिया है। वह शुक्रवार यानी 29 जून को इस फिल्‍म के गाने का पहला अनसेंसर्ड प्रोमो इंटरनेट पर जारी करेंगी।


सेंसर बोर्ड ने ए सर्टिफिकेट के साथ प्रोमो को काटछांट करने के बाद दिखाने की मंजूरी दी है। लेकिन इस मसले पर पूजा का कहना है कि ए सर्टिफिकेट के साथ टीवी पर प्रोमो के लिए आप स्‍लॉट नहीं खरीद सकते। पूजा के कहने का मतलब हुआ कि आप अपने ओरिजिनल म्‍यूजिक को जनता तक नहीं पहुंचा पाएंगे। इस हालात में इंटरनेट से बेहतर भला क्‍या जरिया सकता है। पूजा भट्ट ने टीवी के लिए सेंसर्ड और इंटरनेट के लिए अनसेंसर्ड प्रोमो तैयार कराया है।

बिग बॉस से चर्चा में आईं सनी इस फिल्म में दिल्ली की एक लड़की की भूमिका निभा रही हैं। इस फिल्म में रणदीप हुडा की भूमिका भी है जो सनी लियोन के साथ काफी हॉट अंदाज में नजर आएंगे। इस फिल्म के बारे में यह चर्चा है कि सनी लियोन ने काफी उत्तेजक भूमिका है तभी इस फिल्म को ए सर्टिफिकेट दिया गया है और सेंसर बोर्ड की कैंची भी काफी चली है। कई बोल्ड सीन इस फिल्म से सेंसर बोर्ड ने कैंची चलाकर हटा दी है।



First Published: Wednesday, June 27, 2012, 19:07

comments powered by Disqus