जिस्म-2 के न्यूड पोस्टर का विवाद अब कोर्ट में

जिस्म-2 के न्यूड पोस्टर का विवाद अब कोर्ट में

जिस्म-2 के न्यूड पोस्टर का विवाद अब कोर्ट मेंज़ी न्यूज ब्यूरो

कानपुर: हाल ही में रिलीज हुई फिल्म जिस्म-2 के खिलाफ एक मामला दर्ज किया गया है। दरअसल एक याचिका दायर कर यह आरोप लगाया गया है कि फिल्म को चलाने के लिए जिस अश्लील दृश्य का सहारा लिया गया, उसका फिल्म से दूर-दूर तक कोई लेना-देना नहीं है। दरअसल पिछले दिनों यह खबर आई थी कि जिस्म-2 के रिलीज से पहले फिल्म की निर्माता पूजा भट्ट ने जिस पोस्टर को रिलीज किया उस पोस्टर में सनी लियोन नहीं बल्कि नतालिया कौर थी।

इन आरोपों के साथ एक सामाजिक संस्था की ओर से जिस्म-2 के निर्माता, लेखक, कलाकारों व सेंसर बोर्ड के खिलाफ मामला अदालत पहुंच गया। अदालत ने मामले को बतौर परिवाद यानी शिकायत दर्ज कर लिया गया। 18 अगस्त को वादी के बयान दर्ज किए जाएंगे।

सृजनात्मक विकास समिति के अध्यक्ष नागेंद्र सिंह गौतम के मुताबिक फिल्म जिस्म-2 के प्रचार-प्रसार के लिए एफएचएम मैगजीन के मई अंक के कवर पेज पर एक युवती का अश्लील फोटो छापा गया था। 3 अगस्त को जब फिल्म रिलीज हुई, तो उसमें इस दृश्य का कोई जिक्र था ही नहीं।

इन्ही आरोपों के साथ उन्होंने अदालत में सीआरपीसी की धारा 200 के तहत मामला दाखिल किया। जिसमें फिल्म की निर्माता निर्देशिका पूजा भंट्ट, लेखक महेश भंट्ट, अभिनेत्री सनी लियोन सह-निर्माता डीनो मारिया व सेंसर बोर्ड को आरोपी बनाया गया है।

First Published: Monday, August 6, 2012, 14:26

comments powered by Disqus