Last Updated: Thursday, August 2, 2012, 14:50
ज़ी न्यूज ब्यूरो मुंबई: कल रिलीज हो रही पॉर्न स्टार सनी लियोन की फिल्म जिस्म-2 के पोस्टर पर नया विवाद छिड़ गया है। वृहनमुंबई महानगर पालिका से जुड़े आंदोलनकारियों ने इस फिल्म के पोस्टर को अश्लील बताया है और इसपर रोक लगाने की मांग की है। इऩकी मांग है कि फिल्म के पोस्टरों को हटाया जाए। इस बात की शिकायत के बाद ही बीएमसी तुरंत हरकत में आई।
बुधवार को मुंबई महानगरपालिका के महापौर सुनील प्रभु ने बेस्ट की बसों व बस स्टाप में लगे इस फिल्म के पोस्टरों को तुरंत हटाने का आदेश जारी किया है। प्रभु ने मनपा प्रशासन को इस सिलसिले में जल्द से जल्द प्रभावी कदम उठाने का आदेश दिया है।
प्रभु ने यह आदेश एनसीपी की महिला विधायक विद्या चव्हाण की ओर से लिखे गए खत मिलने के बाद जारी किया है। महापौर को भेजे पत्र में श्रीमती चव्हाण ने फिल्म के पोस्टरों को अश्लील बताया था। पत्र के मुताबिक फिल्म के पोस्टर सार्वजनिक स्थानों पर नहीं लगाए जा सकते हैं। पत्र में बेस्ट बसों और मुंबई के अन्य जगहों पर से जिस्म-2 के पोस्टर को हटाने की मांग की गई है।
आरोप लगाया गया है कि ये पोस्टर महिलाओं की छवि को धूमिल करते हैं। फिलहाल ये पोस्टर बेस्ट की बसों व बस स्टॉप में लगाए गए हैं जो महानगरपालिका के नियंत्रण में आते हैं। इसलिए इसे तुरंत हटाने के आदेश दिए गए है।
जिस्म-2 में भारतीय मूल की कनाडाई पॉर्न स्टार सनी लियोन की भूमिका है। फिल्म को सेंसर बोर्ड ने ए सर्टिफिकेट दिया है। फिल्म के प्रोमो और पोस्टर को देखकर ऐसा लगता है कि फिल्म में सेक्सी सींस की भरमार है।
First Published: Thursday, August 2, 2012, 14:50