Last Updated: Wednesday, August 1, 2012, 16:41
ज़ी न्यूज ब्यूरो मुंबई: इसी हफ्ते रिलीज हो रही फिल्म जिस्म-2 का पोस्टर आपको याद होगा जिसमें एक लड़की पूरी तरह न्यूड होकर एक उजले कपड़े से ढकी लेटी हुई है। इस पोस्टर के रिलीज होने के बाद सबने चुप्पी साध ली कि इस पोस्टर में न्यूड लड़की आखिर कौन है। ना तो महेश भट्ट ने कुछ कहा और ना ही पूजा भट्ट ने कुछ बताया। सबने अपने तरीके से कयासबाजी भी की। किसी ने सनी लियोन कहा तो किसी ने शर्लिन चोपड़ा का नाम लिया। लेकिन लड़की नाम पर सस्पेंस बना रहा। लेकिन अब इसका खुलासा हो गया है कि लड़की कौन थी।
एक अखबार ने दावा किया है कि यह पोस्टर पॉर्न स्टार सनी लियोन का नहीं बल्कि अभिनेत्री नतालिया कौर का है। यानी जिस अभिनेत्री ने न्यूड पोज दिया वह सनी लियोन ना होकर नतालिया कौर है। अखबार का दावा है कि पूजा भट्ट ने एक साल पहले ही इस पोस्टर को फिल्म के प्रमोशन के लिए बनवाया था तब इस फिल्म के लिए बिपाशा बसु या मल्लिका सेहरावत के लिए जाने की बात चल रही थी। मगर बाद में इस फिल्म से सनी लियोन जुड़ी।
पूजा भट्ट का कहना है कि हमने ब्राजीलियाई मॉडल नतालिया से बात की थी और नतालिया इस सेक्सी पोस्टर के लिए राजी हो गई। पोस्टर को मानसून के दौरान एक फॉर्म हाउस में शूट किया गया। इस वक्त तक सनी लियोन को फिल्म जिस्म-2 के लिए अनुबंधित नहीं किया गया था। नतालिया कौर राम गोपाल वर्मा की फिल्म डिपार्टमेंट में अपना जलवा दिखा चुकी है।
दिलचस्प यह भी है कि रामगोपाल वर्मा ने भी अपनी फिल्म के एक आइटम सॉन्ग के लिए पूजा से सनी लियोन को लिए जाने की गुजारिश की थी जिसे पूजा भट्ट ने ठुकरा दिया था। उसके बाद वर्मा ने फिल्म में नतालिया को लिया और उसे अपनी खोज करार दिया।
First Published: Wednesday, August 1, 2012, 16:41