‘जिस्म 2’ पर रोक की याचिका पर सुनवाई टली

‘जिस्म 2’ पर रोक की याचिका पर सुनवाई टली

‘जिस्म 2’ पर रोक की याचिका पर सुनवाई टलीइलाहाबाद: इलाहाबाद उच्च न्यायालय ने कामोत्तेजक बॉलीवुड फिल्म ‘जिस्म 2’ के प्रदर्शन पर रोक लगाने की मांग वाली एक जनहित याचिका पर सुनवायी गुरुवार को टाल दी। फिल्म तीन अगस्त को सिनेमा घरों में प्रदर्शित होनी है।

मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति एस आर आलम और न्यायमूर्ति विक्रम नाथ ने वाराणसी के राकेश न्यायिक की ओर से दायर जनहित याचिका पर सुनवायी आठ अगस्त तक स्थगित कर दी।

जनहित याचिका में आरोप लगाया गया है कि फिल्म में ‘नग्न एवं आपत्तिजनक दृश्य’ हैं। इस फिल्म में भारतीय मूल की कनाडाई पोर्न स्टार सनी लियोन ने भुख्य भूमिका निभायी है। (एजेंसी)

First Published: Thursday, July 19, 2012, 21:30

comments powered by Disqus