'जिस्म-2 में नारी देह व आध्यात्म भी' - Zee News हिंदी

'जिस्म-2 में नारी देह व आध्यात्म भी'

वाराणसी: बॉलीवुड की बोल्ड अदाकारा से फिल्म निर्देशक तक का सफर तय कर चुकीं पूजा भट्ट मानती हैं कि काशी में असहज लोगों को निश्चित रूप से दिशा मिलती है । शायद कुछ ऐसी ही सफलता की खोज में वह अपने फिल्मकार पिता महेश भट्ट के साथ धार्मिक नगरी आयी हैं ।

 

वाराणसी के एक शिक्षण संस्थान में आयोजित सम्मेलन में पिता के साथ आयी पूजा ने उदाहरण देते हुए कहा कि मेरे पिता एक जमाने में संकट से गुजर रहे थे । उनकी फिल्में नहीं चल रही थीं न ही कोई फाइनेंस करने वाला था । तब लोगों की सलाह पर वह काशी आये । कुछ तांत्रिकों से मिले । अनुष्ठान किया । उससे कितनी सफलता मिली यह तो नहीं कहा जा सकता लेकिन एक आध्यात्मिक आयाम मिला । मैं भी काशी आयी हूं । यहां भ्रमण करूंगी और देखूंगी कि लोग यहां क्यों आते हैं । पूजा ने अपनी आगामी फिल्म जिस्म- 2 के संदर्भ में कहा कि इसमें सिर्फ औरत की देह ही नहीं , बल्कि अध्यात्म भी देखने को मिलेगा ।

 

उन्होंने बेबाक होकर कहा कि नारी के जिस्म का अगर समाज उपभोग कर सकता है तो नारी इसका उपयोग क्यों नहीं कर सकती । पॉर्न स्टार सनी लियोन के सवाल पर उन्होंने कहा कि  लियोन को हर घर में लोग जानते हैं लेकिन किसी ने अपनी फिल्म में उन्हें लेने की हिम्मत नहीं की । हमने यह साहस इसलिए किया क्योंकि वह जिस्म-2 फिल्म के लिए एकदम उपयुक्त है ।

 

 

पूजा ने कहा कि इस फिल्म की कास्टिंग भी एकदम अलग है । इसमें सनी के साथ अरूण देव और रणदीप हुडा होंगे । फिल्म अप्रैल में शुरू होगी और अगस्त तक दर्शकों को देखने को मिलेगी ।  पूजा ने मीडिया के एक सवाल पर कहा कि वह निर्देशक के रूप में सफल रही हैं । यही वजह है कि एक और सफल फिल्म देने के बाद अभिनेत्री के रूप में काम करने की सोचेंगी । (एजेंसी)

First Published: Sunday, February 26, 2012, 12:19

comments powered by Disqus