Last Updated: Saturday, August 4, 2012, 00:18

ज़ी न्यूज ब्यूरो
मुंबई: जिस्म-2 रिलीज हो गई। फिल्म से जो उम्मीदें थे वह पूरी होती नहीं दिखती। फिल्म में पॉर्न स्टार सनी लियोन के जिस्म को छोड़ दे तो कुछ भी नजर नहीं आता। फिल्म का फर्स्ट थोडा़ पेसी है लेकिन दूसरा हाफ बोर करता है। इसकी वजह है कि फिल्म में कई बार रणदीप हुडा और अरुणोदय सिंह के साथ सनी लियोन का चुंबन दृश्यों को बेवजह ठूंस दिया गया है।
हां एक बात जरूर है कि फिल्म के लोकेशन और सिनेमेटोग्राफी शानदार है लेकिन फिल्म की स्क्रिप्ट बेहद कमजोर है। सेकेंड हाफ में फिल्म पूरी तरह बोर करती है।
भट्ट कैंप को सनी लियोन क्या मिल गई फिल्म बनाकर जिस्म 2 नाम से रिलीज भी कर दिया। सनी का क्रेज लोगों के बीच कम न हो जाए इसलिए इस कोशिश में यह भी ध्यान नहीं दिया गया कि कहानी ठीक है या भी या नहीं। सनी लियोन की ताजी लोकप्रियता का फायदा उठाने के चक्कर में उन्होंने बड़ा ही घटिया माल परोस दिया है।
जिस्म 2 को देखने के लिए सिनेमाघरों में जो भीड़ टूट पड़ी है उसमें से 90 प्रतिशत को सिर्फ सनी लियोन के स्किन शो से मतलब है। फिल्म अगर देखने जाएंगे तो निराशा हाथ लगेगी। ट्रेलर और फोटो में फिल्म की तुलना में ज्यादा मसाला है।
सनी लियोन ने तो पहले ही सच्चाई बयां कर दी थीं कि फिल्म उतनी बोल्ड नहीं है जितनी की उम्मीद की जा रही है। लेकिन सनी की बोल्डनेस की क्या सीमा है, इसका अंदाजा लगाना मुश्किल काम है। जितना इस फिल्म के बोल्ड होने के बारे में कहा जा रहा था वैसा इसमें कुछ भी नहीं है।
फिल्म की कहानी कुछ यूं है। इंटेलिजेंस ऑफिसर अयान (अरुणोदय सिंह) हत्यारे कबीर (रणदीप हुडा) को पक्रडने के लिए खूबसूरत इज्ना (सनी लियोन) का सहारा लेता है। इज्ना के जरिये कबीर तक पहुंच कर वह उसका डाटा हासिल कर लेना चाहता है।6 वर्ष पहले इज्ना कबीर की प्रेमिका रह चुकी है, जब कबीर पुलिस के लिए काम करता था। अब इज्ना भी चाहती है कि कबीर सलाखों के पीछे हो। कबीर हत्यारा क्यों बना? क्या इज्ना इस मिशन में कामयाब होगी? अयान की असलियत क्या है? जैसे सवालों के जवाब अंत में मिलते हैं। फिल्म का अंत कुछ इस तरह है कि सनी लियोन की आखिर में अरुणोदय सिंह के हाथों मारी जाती है लेकिन मरते-मरते वह अरुणोदय सिंह को भी मार डालती है।
फिल्म में अगर किसी की एक्टिंग शानदार है तो वह यकीनन रणदीप है। रणदीप ने अपने किरदार को काफी खूबसूरती से निभाया है। उनकी संवाद अदायगी बेमिसाल है। अरुणोदय सिंह बिलकुल प्रभावित नहीं कर पाएं। उनका अभिनय बेहद कमजोर है। उन्हें अभिनय सीखने की जरूरत है। लेकिन सनी लियोन सबसे ज्यादा निराश करती हैं। यह कहा जा सकता है कि इस जिस्म में न तो रूह है और ना ही खूबसूरती। सनी लियोन एक पॉर्न स्टार है इसलिए उनसे एक्टिंग की उम्मीद थी भी नहीं। सच माने तो लोग उनका जिस्म देखने ही गए थे। सनी लियोन एक्टिंग बेहतर नहीं कर पाई है लेकिन कैमरे के सामने जिस्म दिखाने में उनका कोई सानी नहीं है। हर बोल्ड सीन के शूट में सनी लियोन सबको पीछे छोड़ती नजर आती है।
इस फिल्म के कलाकार हैं सनी लियोन, रणदीप हुड्डा, अरुणोदय सिंह फिल्म के निर्देशक हैं पूजा भट्ट और निर्माता हैं डीनो मोरिया । संगीत आर्को ,मिथुन और प्रावो मुखर्जी ने दिया है। गाने अच्छे बन पड़े है और वह महेश कैंप की हर फिल्म की खासियत होती है।
First Published: Saturday, August 4, 2012, 00:18