Last Updated: Friday, August 24, 2012, 16:35

ज़ी न्यूज ब्यूरो
मुंबई : पॉर्न स्टार सनी लियोन की उत्तेजक अदाओं और एडल्ट फिल्मों की चर्चाएं तो काफी दूर तक हुई। बॉलीवुड में सनी के प्रवेश को लेकर भी काफी सनसनी मची। अब यह पॉर्न स्टार अपनी नई आने वाली फिल्म रागिनी एमएमएस-2 को लेकर पूरी तरह तैयार है।
दुनिया भर में पॉर्न स्टार के तौर पर विख्यात सनी लियोन को जब जिस्म-2 में निर्देशक पूजा भट्ट लेने की घोषणा की तो पूरे देश में इस मसले पर काफी सनसनी फैली और हर तरफ सनी मैनिया छा गया।
लोग इस बात का इंतजार करने लगे अब वह उसी पॉर्न स्टार को बड़े पर्दे पर देखेंगे, जिसे वे एक्स-रेटेड फिल्मों में देखते आए थे। पर सनी लियोन उन दर्शकों के पैमाने पर खड़ी नहीं उतर पाई।
जब सनी को इस बात का पता चला तो उन्होंने कहा कि हम लोगों के लिए भारत में एक अलग तरह के नियम हैं। जहां सेंसर बोर्ड है और उसके नियम काफी सख्त हैं। हमें इस संस्था को जवाब देना होता है। हालांकि एडल्ट फिल्म इंडस्ट्री तो सभी जगह है, लेकिन मैंने यह फिल्म हिंदी सिनेमा की मेनस्ट्रीम को देखते हुए की।
जब सनी को यह सुनने को मिला कि उनके फैंस प्रदर्शन से नाखुश हैं तो वह हंस पड़ी और कहा कि ज्यादा नहीं दिखाने (एक्सपोज) के लिए मैं माफी मांगती हूं। लेकिन उन्होंने टिकट खरीद और इसके लिए मैं उनको धन्यवाद देती हूं। सनी की यह माफी क्या उनकी अगली फिल्म रागिनी एमएमएस-2 में कुछ हॉट सींस के लिए प्रेरित करेगी और उत्तेजक दृश्यों से दर्शकों को खुश करेंगी। खैर यह जानने के लिए आप इस जगह पर नजर बनाएं रखें।
First Published: Thursday, August 23, 2012, 21:12