Last Updated: Wednesday, April 18, 2012, 08:21
मुंबई : अभिनेता से फिल्मकार बने अतुल अग्निहोत्री ने चाहे फिल्म का निर्माण किया हो या उसका निर्देशन उनकी सभी तीनों ही फिल्में कामयाब रही हैं और उनकी फिल्मों में उनके साले सलमान खान की मौजूदगी भी रही है, लेकिन अब उनकी अगली फिल्म में उनके ‘भाग्यशाली शुभंकर’ सलमान खान नहीं होंगे।
अतुल ने 2004 में फिल्म ‘दिल ने जिसे अपना कहा’ बनाई थी। फिल्म में सलमान खान, प्रीति जिंटा और भूमिका चावला थे। बॉक्स ऑफिस पर फिल्म ने अच्छा प्रदर्शन नहीं किया था। इसके बाद भी उन्होंने 2008 में फिल्म ‘हलो’ का न केवल निर्देशन किया बल्कि उसका निर्माण भी किया। यह फिल्म ‘वन नाइट एट द कॉल सेंटर’ उपन्यास पर आधारित थी। फिल्म में सलमान ने मेहमान की भूमिका निभाई थी।
वर्ष 2011 में अतुल ने सलमान-करीना अभिनीत रोमांटिक-ऐक्शन फिल्म ‘बॉडीगार्ड’ से निर्माण में फिर से कदम रखा, जो बॉक्स ऑफिस पर सबसे बड़ी हिट फिल्म रही। लेकिन, अब वह अपनी अगली होम प्रोडक्शन फिल्म को इस ‘दबंग’ अभिनेता के बिना ही बनाने की तैयारी कर रहे हैं।
(एजेंसी)
First Published: Wednesday, April 18, 2012, 13:51