Last Updated: Wednesday, February 6, 2013, 19:37
ज़ी न्यूज ब्यूरोनई दिल्ली: सत्तर के दशक की बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री जीनत अमान ने अपनी दूसरी शादी की अटकलों को खारिज कर दिया है। जीनत ने ज़ी न्यूज से बातचीत में कहा कि मैंने शादी नहीं की है और ना ही शादी करने का इरादा है।
हाल के दिनों में जीनत अमान की मुंबई के 36 साल के बिजनेस मैन से शादी की चर्चा जोरों पर थी। जीनत अमान के दो बेटे हैं अजान (26) और जहान (23)।
जीनत का अभिनेता संजय खान से लंबा रिलेशनशिप रहा उसके बाद इन्होंने मजहर खान से शादी की जिनकी 1998 में मौत हो गई। जीनत ने मिस एशिया कंटेस्ट जीता था और इसके बाद फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखा। जीनत अमान ऊर्दू शब्द है जिसका मतलब होता है जो खूबसूरती की हिफाजत करें।
First Published: Wednesday, February 6, 2013, 19:15