Last Updated: Thursday, February 7, 2013, 20:53
ज़ी न्यूज ब्यूरोमुंबई: एक जमाने की मशहूर बॉलीवुड अदाकारा जीनत अमान के बारे में यह खबरें आई कि वह रीयल एस्टेट के कारोबारी सरफराज हसन अहमद से निकाह रचाने जा रही हैं। लेकिन जीनत ने इस मुद्दे पर अपनी चुप्पी तोड़ी है और इस बात को सिरे से खारिज कर दिया है। उन्होंने कहा कि जो शख्स मेरी जिंदगी में है वह सरफराज नहीं बल्कि कोई और है। जीनत ने इस बात पर भी हैरानी जताई कि सरफराज के साथ मेरा फोटो कैसे हैं यह भी मुझे नहीं मालूम।
जीनत अमान ने कहा कि जो व्यक्ति मेरी जिंदगी में हैं वह महाराष्ट्र की सियासी पार्टी शिव सेना से जुड़े हैं और मैं उन्हें लंबे समय से जानती हूं। 61 वर्षीय जीनत ने कहा कि मैं उनसे मिली हूं । शिव सेना के कार्यक्रम के दौरान उनसे मेरी कई बार मुलाकात हुई है। उन्होंने बताया कि मैंने उन्हें बाला साहेब ठाकरे के जरिए जाना।
उन्होंने कहा कि सरफराज के साथ मेरा फोटा होना शर्मनाक हैं और मुझे नहीं मालूम कि यह सब कैसे हुआ। हालांकि जीनत ने इस बारे में सरफराज के साथ कोई बातचीत नहीं की है। लेकिन इस बात की संभावना जरूर दिख रही है कि जीनत सरफराज के साथ खुद का नाम घसीटे जाने वाले लोगों पर कार्रवाई करने के मूड में है।
जीनत ने कहा कि मैं दो बच्चों की मां हूं जो मेरी जिंदगी में सबसे अहम हैं। मैंने एक पत्रकार के साथ बातचीत में यही कहा था कि मेरी जिंदगी में कोई है और हो सकता है कि मैं भविष्य में उससे शादी करूं। जीनत अपनी निजी जिंदगी के बारे में ज्यादा कुछ नहीं कहना चाहती हैं। यही वजह है कि उन्होंने यह साफ-साफ नहीं कहा कि वह शादी करेंगी या नहीं लेकिन इतना जरूर कि वह जीवन में निजता चाहती है।
उन्होंने कहा कि मैं अपनी जिंदगी अपनी तरह से जीना चाहती हूं लेकिन सॉरी आप लोगों (मीडिया) ने एक गलत आदमी के साथ नाम जोड़कर मेरे बारे में खबरें पेश की।
First Published: Thursday, February 7, 2013, 13:36