Last Updated: Wednesday, February 15, 2012, 07:17

मुंबई : एकता कपूर फिल्मोद्योग के सबसे सफल निर्माताओं में से हैं और उन्होंने मनोरंजन की दुनिया में लंबा सफर तय कर लिया है। उनके पिता जीतेंद्र महसूस करते हैं कि जुनून व कड़ी मेहनत की वजह से उनकी बेटी ये उपलब्धियां हासिल कर सकी।
'चार दिन की चांदनी' का संगीत जारी होने के अवसर पर जीतेंद्र ने कहा कि एकता पूरी तरह से जुनून व कड़ी मेहनत से यहां तक पहुंची हैं। उनमें मेहनत करने की अद्भुत क्षमता है, जो मुझे औरों में नहीं दिखती। उन्होंने कहा कि मैं एक मध्यमवर्गीय परिवार से हूं। मुझे कड़ी मेहनत करनी पड़ी थी लेकिन एकता को ज्यादा संघर्ष नहीं करना पड़ा। वैसे उनमें जुनून है इसलिए वह अब भी संघर्ष कर रही हैं। वह भी अपने जीवन को आरामदायक बना सकती थीं लेकिन उन्होंने वह रास्ता नहीं चुना। मुझे लगता है कि यदि आपमें प्रतिभा है तो आपको कोई नहीं रोक सकता।
'चार दिन की चांदनी' का निर्देशन समीर कार्णिक ने किया है। इसमें तुषार कपूर व कुलराज रंधावा ने अभिनय किया है। ऋषि कपूर व श्रीदेवी ने फिल्म का संगीत जारी किया। इस अवसर पर फिल्म के कलाकार मौजूद थे। किसी भी अन्य पिता की तरह अब जीतेंद्र भी चाहते हैं कि उनकी बेटी घर बसा ले। उन्हें लगता है कि जब भी एकता मानसिक रूप से स्वतंत्र महसूस करेंगी तब वह घर बसाने के विषय में जरूर सोचेंगी।
जीतेंद्र ने कहा कि इसके लिए मेरे साथ आप भी प्रार्थना करें। जब एकता खुद को मानसिक रूप से स्वतंत्र महसूस करेंगी, तब वह इस संबंध में सोच सकती हैं। हर पिता की यह ख्वाहिश होती है।
(एजेंसी)
First Published: Wednesday, February 15, 2012, 15:51