Last Updated: Thursday, May 2, 2013, 14:51

मुंबई: बॉलीवुड की निर्देशक जोड़ी राज निदिमोरु और कृष्णा डी. के. अपनी फिल्म `गो गोवा गॉन` के प्रदर्शन के बाद अभिनेता सैफ अली खान और अभिनेत्री इलियाना डीक्रूज के साथ जून में अगली हास्य फिल्म की शूटिंग शुरू करेंगे। निर्देशक कृष्णा ने बताया कि यह रोमांस से भरपूर हास्य फिल्म है और हम `गो गोवा गॉन` के प्रदर्शन के बाद इसकी शूटिंग शुरू कर देंगे। जून में इसकी शूटिंग शुरू होने की सम्भावना है। फिल्म का नाम अभी तय नहीं किया गया है। फिल्म की पूरी शूटिंग अमेरिका में होगी।
निर्देशक निदिमोरु और और कृष्णा की जोड़ी ने `99` और `शोर इन द सिटी` जैसी फिल्में बनाईं हैं। उनकी फिल्म `गो गोवा गॉन` 10 मई को प्रदर्शित होने वाली है।
कृष्णा ने कहा कि हमने अपनी फिल्म में सैफ को लिया, क्योंकि उनका हास्य अभिनय कमाल का है। वह मजेदार इंसान हैं और किसी गंभीर किरदार के बजाए मैं उन्हें हास्य किरदार में देखना पसंद करूंगा। (एजेंसी)
First Published: Thursday, May 2, 2013, 14:51