जूनियर माल्या अब सिलेब्रिटी चेहरा - Zee News हिंदी

जूनियर माल्या अब सिलेब्रिटी चेहरा

नई दिल्ली : यूबी समूह के मुखिया विजय माल्या के पुत्र सिद्धार्थ माल्या भी अब एक सेलिब्रिटी चेहरा बन चुके हैं। माल्या अब ब्रांड प्रचार बाजार में उतरने जा रहे हैं। सेलिब्रिटी प्रबंधन फर्म क्वान ने सिद्धार्थ माल्या के साथ करार किया है। माल्या अब कुछ लग्जरी ब्रांडों के प्रचार का चेहरा होंगे।

 

क्वान के प्रबंध निदेशक अनिर्बन दास ब्लाह ने कहा, ‘क्वान मनोरंजन, फैशन, लग्जरी और मीडिया क्षेत्र में माल्या को ब्रांड प्रचार में उतारने की संभावनाएं तलाशेगी।’ क्वान की फिलहाल कई लाइफ स्टाइल ब्रांडों से बातचीत चल रही है। उन्होंने कहा कि हम कई ब्रांड प्रचार के लिए बातचीत कर रहे हैं। इस बारे में आधिकारिक घोषणा अगले दो माह में की जा सकती है।

 

ब्लाह ने कहा कि जूनियर माल्या लाइफ स्टाइल और लग्जरी क्षेत्र में भारत की अगली पीढ़ी का चेहरा हैं। सिद्धार्थ ने ट्विटर पर खुद को ‘बिजनेस ब्वाय’ बताया है। फिलहाल वह आईपीएल की टीम रॉयल चैलेंजर बैंगलुरु का परिचालन संभाल रहे हैं। क्वान द्वारा जिन सेलिब्रिटीज का प्रबंधन किया जा रहा है उनमें रणबीर कपूर, नरगिस फाकरी, फ्रिडा पिंटो, जेनेलिया देशमुख, राणा दागुबाती, सोहा अली खान, कल्की कोइचलीन, महेश बाबू और श्रुति हसन शामिल हैं। (एजेंसी)

First Published: Friday, April 13, 2012, 18:00

comments powered by Disqus